नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Bonus Share: डीएमआर हाइड्रोइंजनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DMR Hydroengineering & Infrastructures) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से 8 नए शेयर बोनस के तौर दिए जाएगा। इसका ऐलान कंपनी ने सोमवार को किया है। बोनस शेयर की आहट का असर कंपनी के शेयरों पर भी साफ दिखा। सोमवार को DMR Hydroengineering & Infrastructures के शेयर बीएसई में 14.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 172.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। सोमवार को कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था हर 5 शेयर पर 8 नए शेयर निवेशकों को दिए जाएंगे। हालांकि, कंपनी ने कल इस बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। यह भी पढ़ें- 1 दिन में 77% सब्सक्राइब, GMP अभी से दिखा रहा है हर शेयर पर Rs.116 का फायदाशेयर बाजार में ओवरआल कैसा रहा है प्रदर्शन? बीते ...