नागपुर, अगस्त 1 -- महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक 'लूटेरी दुल्हन' को गिरफ्तार किया है। महिला पर एक-दो नहीं बल्कि आठ पुरुषों से शादी कर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है। आरोपी महिला का नाम समीरा फातिमा है। जब वह 9वें शिकार की तलाश में थी, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स से करती थी शिकार एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस जांच में सामने आया है कि समीरा फातिमा मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर अमीर और शादीशुदा मुस्लिम पुरुषों को अपना शिकार बनाती थी। वह खुद को तलाकशुदा और एक बच्चे की मां बताकर भावनात्मक कहानियां सुनाती थी, जिससे लोग उसकी मदद करने और शादी करने को तैयार हो जाते थे।टीचर के रूप में काम करती थी, लेकिन असलि...