मुंगेर, जनवरी 29 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में 16 जनवरी से शुरू हुए 28 परीक्षा केन्द्रों पर डिग्री सेमेस्टर-1 शैक्षणिक सत्र 2024-28 की परीक्षा आज कम्युनिकेशन इन एवरीडे लाइफ सेट -2 की परीक्षा के साथ समाप्त हो जायेगी। मंगलवार को आठवें दिन दोनों पालियों में कुल 36525 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए । वहीं 1437 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। आठवें दिन मंगलवार को स्वच्छ भारत सेट -1(साइंस, कामर्स, ह्यूमिनीटीज) व द्वितीय पाली में स्वच्छ भारत सेट -2 (सोशल साइंस) विषयों की परीक्षा ली गई। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि परीक्षा के आठवें दिन मंगलवार को प्रथम पाली में स्वच्छ भारत सेट -1(साइंस, कामर्स, ह्यूमिनीटीज) की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 15760 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल ...