मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में 9 सितंबर से चल रहे सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा के 8 वें दिन शुक्रवार को एईसी के तहत सेट -ए तथा सेट-बी में शामिल विषयों की परीक्षा ली गई। परीक्षा 27 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराई गई। जिसमें दोनों पालियों में कुल 24798 में 24414 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 384 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार मंडल ने बताया कि प्रथम पाली में एईसी के सेट -ए में शामिल विषयों की परीक्षा ली गई। जिसमें 10162 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। वहीं 148 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली में एईसी सेट-बी में शामिल विषयों की परीक्षा ली गई। जिसमें 14252 परीक्ष...