संवाददाता, जून 15 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फेसबुक पर फल व सब्जी विक्रेता कम्पनी के नाम से फर्जी पेज बनाकर विभिन्न राज्यों में ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी फर्जी तरीके से फेसबुक पर पेज बनाकर लोगों से 50 लाख से अधिक की ठगी कर चुके हैं। उनके खिलाफ विभिन्न राज्यों में धोखाधड़ी के मामले में दर्ज हैं। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 4 पासबुक, 3 चैक बुक, 9 सिमकार्ड, 3 मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद किया है। सबसे आश्चर्य की बात है कि पकड़े गए दोनों आरोपी आठवीं कक्षा पास हैं। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकसित आनलाइन पोर्टल प्रतिबिम्ब पर जनपद मुजफ्फरनगर से फेसबुक पर फल व सब्जी विक्रेता कम्पनी...