चतरा, जुलाई 25 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 1709 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण आरंभ हो गया है। शुक्रवार को ब्लाक परिसर में आयोजित समारोह में बीडीओ देवलाल उरांव और जिप सदस्य सुभाष यादव ने 110 छात्रों के बीच साइकिल वितरण कर इसकी शुरुआत की। साइकिल मिलते ही छात्रों के होंठों पर मुस्कान दौड़ पड़ी।वित्तीय साल 2025-26 के लिए कल्याण विभाग से उपलब्ध साइकिलो को कन्या विद्यालय टंडवा, प्राथमिक विद्यालय ब्लाक परिसर टंडवा तथा दुन्दुआ स्कूल के बच्चों के बीच साइकिल बांटे गये। बीडीओ देवलाल उरांव ने बताया कि जो छात्र आठवीं क्लास में है उन्हें यह सुविधा सरकार उपलब्ध करवा रही है ताकी बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी न उठाना पड़ा। इस मौके पर बीपीओ महावीर प्रसाद, विनोद वर्मा समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...