खगडि़या, सितम्बर 1 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जुड़ेगा। यह बातें रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के संदर्भ में आयोजित बैठक में भाप्रसे सह स्पेशल रोल ऑब्जर्बर भरत खेड़ा ने कही। बैठक में निर्वाचन कार्यों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को सफल बनाने के लिए राजनैतिक दलों से सुझाव लिया गया। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा करते हुए बताया गया कि पहली जुलाई 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना है। साथ ही पात्र मतदाता ऑनलाइन माध्यम से भी अपना नाम जुड़वाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार ...