रामगढ़, अक्टूबर 9 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रेलीगढ़ा निवासी शिवम शर्मा ने 8 लोगों के विरुद्ध मारपीट करने और जान मारने की धमकी देने की गिद्दी थाना में लिखित शिकायत किया है। शिवम शर्मा ने गिद्दी थाना में दिए लिखित में कहा है गुरुवार को वह गिद्दी सी परियोजना में कोयला लोडिंग के लिए कोलियरी में गाड़ी घुसाने गया था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के केतर मुंडा, तहसीम कमर, नेमन यादव, विजय हांसदा, नूर मोहम्मद, मो कमाल, मो सलीम और गणेश महतो ने उसके पास आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और जान मारने की धमकी दिया। इसके बाद वह किसी तरह भाग कर क्वार्टर में घुस कर जान बचाया। शिवम शर्मा ने थाने में दिए लिखित में उक्त सभी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...