पटना, सितम्बर 19 -- बिहार में संपत्ति हड़पने के लिए रिश्ते के कत्ल की नई कहानी सामने आई है। सगे भाइयों ने सौतेले भाई की हत्या की साजिश रची थी। अपराधियों को आठ लाख की सुपारी भी दे दी गई। हत्या को अंजाम देने से कदमकुआं पुलिस ने सौरभ , बैजू कुमार (कच्ची दरगाह) और करण कुमार (फतुहा) को दबोच लिया। गिरफ्तार तीन आरोपितों की निशानदेही पर सुपारी देने वाले मनीष कुमार और विकास (पीरमुहानी) को भी पकड़ लिया गया। इनके पास से दो पिस्टल, दो कट्टा, मैगजीन, 18 कारतूस, एक कार और बाइक बरामद की गई है। पुलिस सबसे पूछताछ कर रही है। सिटी एसपी (मध्य) दीक्षा ने बताया कि कारोबारी नीरज पांडेय ने कदमकुआं पुलिस को बताया कि कुछ बदमाश उनका पीछा कर रहे हैं। उनकी हत्या की साजिश रची गई है। सूचना मिलते ही कदमकुआं थानेदार अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने अपराधी सौरभ क...