नई दिल्ली, जुलाई 5 -- राजधानी के विद्याधर नगर इलाके में एक छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है, जिसमें बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया। छात्र को बोलेरो कैम्पर में बंधक बनाकर न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि परिजनों से 8 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की गई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 250 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और 30 किलोमीटर तक पीछा कर युवक को सकुशल छुड़ाया। घटना 2 जुलाई की रात की है। छात्र ने अपने रिश्तेदार को कॉल कर बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। युवक ने बताया कि वह विद्याधर नगर इलाके में था, जहां से कुछ लोग जबरन बोलेरो में बिठाकर ले गए। कॉल में युवक ने बताया कि बदमाश उसे पीट रहे हैं और 8 लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया, जिससे परिजनों में हड़कंप मच...