नई दिल्ली, जून 19 -- Vantage Knowledge Share Price: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को कुछ पेनी स्टॉक्स को खरीदने की होड़ मच गई। सप्ताह के चौथे दिन वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयर की कीमत में 5% अपर सर्किट लगा और भाव Rs.8.16 पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को शेयर में भी तेजी थी। वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयरों में बढ़त आज भारतीय शेयर बाजार में सुस्त रुझान के बावजूद आई है। बता दें कि वैंटेज नॉलेज एकेडमी ने हाल ही में साइबर स्किलस्फीयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ गठजोड़ की घोषणा की थी। यह साइबर सुरक्षा, डिजिटल फोरेंसिक और एआई में विशेषज्ञता वाली फर्म है।वैंटेज नॉलेज एकेडमी शेयर का हाल वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयर की कीमत एक महीने में 38% और तीन महीनों में 72% गिर गई है। साल-दर-साल (YTD) आधार पर इस पेनी स्टॉक में 85% की गिरावट आई है, जबकि...