नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Bhaum Pradosh Vrat 2025: इस साल जुलाई के महीने में भौम प्रदोष का व्रत रखा जाएगा। मंगवार के दिन प्रदोष व्रत पड़ने से इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाएगा। भौम प्रदोष व्रत के दिन संध्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है। ये व्रत महादेव को समर्पित है। हर महीने की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष का व्रत रखा जाता है। आइए जानते हैं भौम प्रदोष व्रत के दिन पूजा का मुहूर्त, विधि और उपाय-8 या 9 जुलाई भौम प्रदोष व्रत कब? पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 07 जुलाई, 2025 को रात 11:10 बजे से होगी। इस तिथि का समापन 09 जुलाई, 2025 को 12:38 ए एम पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, 8 जुलाई को प्रदोष का व्रत रखा जाएगा। जानें पूजन का समय: इस दिन संध्या के समय प्रदोष काल में पूजा का मुहूर्त शाम को 7:23 बजे से रात के 09:24 मि...