नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- IPL 2025 के प्लेऑफ्स अभी दूर हैं, क्योंकि अभी लीग फेज का आधा सफर समाप्त हुआ है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजस्थान रॉयल्स भले ही अभी आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है, लेकिन इस टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने का रास्ते में अड़चन आ गई है। आंकड़ों के अनुसार अभी राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ्स के रास्ते बंद नहीं हुए हैं, लेकिन बहुत ज्यादा मुश्किलों भरे हो गए हैं। एक और हार के बाद समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और इनमें से 6 मैचों में टीम को हार मिली है। टीम के खाते में सिर्फ चार पॉइंट्स हैं। हालांकि, नेट रन रेट बेहतर है, तभी वह सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स से आगे है, जिनके भी 4-4 पॉइंट्स हैं, लेकिन गौर करने वाली बात य...