नई दिल्ली, जून 9 -- मौत के बाद की दुनिया हर किसी के लिए रहस्य ही है। हालांकि कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जब लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने मौत के बाद का अनुभव किया है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के कोलोराडो में भी सामने आया है। यहां 33 साल की महिला का दावा है कि उनकी 8 मिनट के लिए मौत हो गई थी। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रियाना लैफर्टी नाम की महिला मायोक्लॉनस डिस्टोनिया नाम की न्यूरोजॉजिकल बीमारी से जूझ रही थी। अचानक उनके शरीर ने काम करना बंद कर दिया और डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मौत हो चुकी है। इन आठ मिनट के दौरान के अनुभव को बाद में ब्रियाना ने साझा किया। ब्रियाना ने कहा, मैं अचानक अपने भौतिक शरीर से अलग हो गई। मैं एकदम शांत थी लेकिन इतना अहसास था कि मैं मरी नहीं हूं। मुझे खुद की पूरी अनुभूति हो रही थी। इतना अनुभव इससे पहले मुझे ...