मुंगेर, जून 10 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत करीब 34 करोड़ की लागत से जमालपुर स्टेशन का रीमॉडलिंग कार्य जारी है। बावजूद इसके स्टेशन पर सुविधा व सुरक्षा का घोर अभाव है। एक ओर रेलवे ने इस स्टेशन को करीब 14 सालों से रेलवे कैंटिन की सुविधा से वंचित रखा है, वहीं यात्री व रेल की सुरक्षा में लगाए गए आरपीएफ पदाधिकारियों व जवानों को स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक कार्यालय कक्ष तक नहीं दिया है। हालांकि बीते 8 माह पूर्व ही रेलवे कैंटिन परिसर में आरपीएफ कार्यालय सालभर से संचालित था, लेकिन इसे सितंबर 2024 से ही हटा दिया है। इसका असर यह हुआ है कि रेलवे कैंटिन परिसर में आरपीएफ का बोर्ड तो लगा है, लेकिन एक भी जवान यहां नहीं रहते हैं। हमेशा यह कक्ष में ताला जड़ा रहता है। इस परिसर को रेलवे ने न तो रेलवे कैंटिन की सुविधा दे पायी है और न ...