पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में चालू वित्त वर्ष का आठ माह बीतने के बावजूद सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ उपलब्ध नहीं करा सका है। इस वर्ष इस मद में जिला समाज कल्याण को 20 करोड़, 95 लाख 68 हजार रुपए का आवंटन मिला है। इस योजना के तहत 8वीं से 12वीं में अध्यनरत छात्राओं और 18-19 साल की युवतियों को लाभान्वित किया जाता है। 8वीं से 12वीं में अध्यनरत छात्राओं को योजना का लाभ देने के लिए आवेदन स्कूल स्तर से ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से भरा जा रहा है, परंतु इसकी भी गति काफी धीमी है। अधिकांश स्कूल से अबतक कम आवेदन मिले हैं। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि अभी तक ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से मात्र 23 हजार ही आवेदन आया है। 18 से 19 वर्ष की किशोरियों को मात्र 609 आवेदन आया है। सावित्री बाई फुले पोर्टल ...