बिहारशरीफ, नवम्बर 6 -- 8 माह पहले हुई घोषणा पर नहीं बना अंडरपास, तो लोगों ने किया वोट बहिष्कार हरनौत की डिहरी पंचायत के मुसहरी गांव के लोग रांची रोड पर अंडरपास बनाने की मांग पर अड़े वोटरों ने कहा-400 बीघे खेत है सड़क के उस पार, खेती करने में होती है परेशानी रात में अक्सर होती रहती हैं छिनतई की घटनाएं गांव आने के लिए एक किलोमीटर का लगाना पड़ता है चक्कर फोटो : मुसहरी डिहरी : हरनौत की डिहरी पंचायत के मुसहरी पुल के पास बूथ से दूर गुरुवार को वोट बहिष्कार के दौरान आपस में चर्चा करते ग्रामीण। बिहारशरीफ/हरनौत, निज संवाददाता। आठ माह पहले से ही ग्रामीणों ने अंडरपास नहीं बनने के विरोध में वोट बहिष्कार करने की घोषणा की थी। बावजूद, अंडरपास बना न ही उसका कोई समाधान निकाला गया। ग्रामीण वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि इसके पहले ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी ...