पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 8 महीने में मार्च से अक्टूबर तक 78 रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान 10429 यूनिट रक्त रिप्लेस किया गया और थैलीसीमिया सहित अन्य मामले में 399 यूनिट रक्त निः शुल्क दिया गया। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलवक्त एमआरएमसीएच ब्लड बैंक में 375 यूनिट रक्त संग्रहित है। जिसमें एबी पॉजिटिव 9 यूनिट, ए पॉजिटिव 41 यूनिट, ए नेगेटिव 2 यूनिट, ओ पॉजिटिव 84 यूनिट, ओ नेगेटिव 7 यूनिट, बी पॉजिटिव 32 यूनिट मौजूद हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि सरकार से निर्देश होने के बाद ब्लड बैंक से बिना ब्लड रिप्लेस के आसानी से रक्त दिया जा रहा है। ऐसे में ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित रखना बड़ी चुनौती है। नियमित रक्तदान करने वाले और रक्त की मांग के बीच एक बड़ा गैप है। स...