हल्द्वानी, अगस्त 4 -- हल्द्वानी। साइंस फॉर सोसायटी (रामनगर) ने नगर निगम सभागार में देहदान, रक्तदान और अंगदान को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान 6 महिलाओं समेत 17 लोगों ने मृत्यु के बाद देहदान का संकल्प लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. दीपा देउपा ने देहदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि चिकित्सा शोध के लिए मृत्यु के बाद देहदान करना महत्वपूर्ण कार्य है। इससे चिकित्सा के छात्र शोध करने के साथ ही विभिन्न बीमारियों के इलाज का रास्ता भी खोजते हैं। विशिष्ट अतिथि जगमोहन रौतेला ने कहा कि किसी की मौत के बाद उनकी इच्छा अनुसार देहदान की प्रक्रिया को पूरा कराना उनके परिजनों का काम है। इन लोगों ने किया देहदान अधिवक्ता बबीता उप्रेती, गोपाल लोधियाल, हेमलता, संजय रौतेला, पारिजात, किरण आर्य, प्रतिभा पांडे, शांति...