जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम द्वारा 8 मई विश्व रेड क्रॉस दिवस को आयोजित होने वाले रक्तदान महायज्ञ की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा तैयारी के पहले चरण में सभी रक्तदाताओं के साथ, स्थानीय कम्पनियों, रेड क्रॉस की सहयोगी समाजसेवी संस्थाओं को रक्तदान महायज्ञ के विषय में सूचित कर उन्हें इस अवसर पर अपने पदाधिकारियों कर्मियों के साथ शामिल होने व सहयोगी बनने का आग्रह किया गया है। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार की गर्मी शुरु हुई है, उसे देखते हुए रक्तदाताओं को अभी से तैयार होना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...