जमशेदपुर, मार्च 5 -- जिला प्रशासन से जुड़े 20 कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। उपायुक्त अनन्य मित्तल स्वयं यह निरीक्षण करेंगे। हालांकि उन्होंने अपने सहयोग के लिए दो टीमों का गठन किया है। दोनों टीमों में दो-दो अधिकारी और दो-दो क्लर्क शामिल हैं। एक टीम के प्रमुख एडीसी भगीरथ प्रसाद हैं। इस टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, ओएस अलखन खलखो व प्रधान लिपिक रंजय कुमार शामिल हैं। दूसरी टीम के प्रमुख एनईपी के निदेशक संतोष कुमार गर्ग हैं। इस टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार, ओएस दीपक कुमार साहा और प्रधान लिपिक ब्रज कुमार राम शामिल हैं। निरीक्षण के लिए पूर्वाह्न 11 और अपराह्न 3 बजे से समय तय किया गया है। अर्थात दो पाली में काम होगा। उपायुक्त बुधवार से निरीक्षण की शुरुआत करेंगे। पहले दिन जिला भू-अर्जन कार्यालय और जिला पंचायत शाख...