नई दिल्ली, मई 22 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने बॉर्डर पर न केवल गोलीबारी की बल्कि अपने आतंकवादियों को भी इसकी आड़ में भारत में प्रवेश करवाने की कोशिश की। बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद 8 मई को पाकिस्तानी सेना की तरफ से बॉर्डर पर लगातार गोलीबारी हो रही की गई। इसी की आड़ में पाकिस्तान से करीब 45 से 50 आतंकवादियों ने सांबा जिले में घुसपैठ की कोशिश की। हालांकि बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने उनकी उस कोशिश को तुरंत ही नाकाम कर दिया। पूरे घटनाक्रम की ज्यादा जानकारी देते हुए बीएसएफ के डीआईजी एसएस मंड ने मुताबिक, आतंकियों को भारत में प्रवेस करवाने के लिए पाकिस्तान की तरफ से काफी तेज कवर फायरिंग की जा रही थी। उन्होंने कहा, "आतंकियों के लिए पाकिस्तान की तरफ से कवर फायरिंग की जा रही थी। लेकिन तब भी हमारे जवानों ने ...