नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- किआ इंडिया अपनी 7-सीटर कार कैरेंस 8 मई को लॉन्च करेगी। ये आम फेसलिफ्ट से अलग नई कैरेंस कई रिच फीचर्स, ज्यादा प्रीमियम वर्जन होगा। जिसे मौजूदा कैरेंस से ऊपर रखा जाएगा। मौजूदा कैरेंस की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ये कंपनी के लिए कई मौके पर दूसरी और तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। हाल ही में इसने 2 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार किया है। नई अपडेटेड कैरेंस MPV लाइनअप में नए स्टाइलिंग एलिमेंट, नए फीचर और एक्स्ट्रा टेक्नोलॉजी को जोड़ेगी। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से होता है।2025 किआ कैरेंस का डिजाइन और फीचर्स अपडेटेड किआ कैरेंस और कैरेंस EV ट्राइंगुलर LED हेडलाइट्स के साथ आएंगी, जो अपकमिंग किआ EV6 के जैसी है। इसमें कनेक्टेड LED DRL, नए डिजाइन के आगे-पीछे का बंपर और पूरी चौड़ाई ...