नई दिल्ली, अगस्त 20 -- DMR Hydroengineering & Infrastructures: बीएसई एसएमई स्टॉक डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयर आज बुधवार, 20 अगस्त को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 4.76 प्रतिशत बढ़कर Rs.149.80 पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने 8:5 के रेशियो में बोनस शेयर देने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। बता दें कि यह शेयर बुधवार को सुबह के शुरुआती सत्र में Rs.147 पर खुला, जबकि मंगलवार को यह Rs.143 पर बंद हुआ था। बीएसई एसएमई स्टॉक वर्तमान में पिछले साल 15 सितंबर को छुए गए अपने 52-सप्ताह के उच्चतम मूल्य Rs.208.46 से 39 प्रतिशत से अधिक नीचे कारोबार कर रहा है।कब है रिकॉर्ड डेट 20 अगस्त को कंपनी ने घोषणा की कि उसने बोनस इक्विटी शेयरों के लिए शेयरधारकों की पात्...