समस्तीपुर, जून 19 -- समस्तीपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म -1 पर बुधवार को आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 8 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। इस दौरान बाल श्रमिक तस्कर पुलिस को देखते ही फरार हो गया। रेल पुलिस ने सभी बाल श्रमिकों की मेडिकल जांच करायी। इस दौरान सभी को जीआरपी ने बाल कल्याण समिति के पास पेश किया और परिजनों को भी इसकी सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर कागजी कार्रवाई के बाद सभी बच्चों को उन्हें सौंप कर दिया जाएगा। सभी बाल श्रमिकों की उम्र करीब 10 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक है। रेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरामद बाल श्रमिकों में 6 सहरसा और 2 मधेपुरा के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रयास संस्था को कुछ बच्चों को रेल मार्ग से बाल श्रम के लिये पंजाब ले जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद सं...