बीकोठी (पूर्णिया), मई 6 -- बिहार के कटिहार जिले में सोमवार आधी रात को हुए सड़क हादसे में बारात में जा रहे 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी लोग पूर्णिया जिले के रहने वाले थे। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हा और दुल्हन के गांवों में कोहराम मच गया। हालांकि, शादी नहीं टाली गई। बिना रस्मो-रिवाज के बहुत सादे तरीके से गमगीन माहौल में शादी संपन्न कराई गई। मृतकों में अधिकांश युवा थे, जिनमें से सिर्फ दो ही शादीशुदा थे। मरने वालों में चार युवक दूल्हे के चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के दिवराधन पंचायत के दिवरा बाजार से बारात कोशकीपुर गई थी। कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के समेली में स्टेट हाइवे 77 पर बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो कार की मक्का से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से भीष...