नई दिल्ली, जुलाई 5 -- एक छोटी कंपनी एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड ने शेयरधारकों के लिए तोहफों की झड़ी लगा दी है। एल्गोक्वांट फिनटेक ने अपने निवेशकों को 8 फ्री शेयर (बोनस शेयर) देने का ऐलान किया है। साथ ही, मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयरों का भी बंटवारा करेगी। एल्गोक्वांट फिनटेक के शेयरों में पांच साल में तूफानी तेजी आई है। 5 साल में कंपनी के शेयर 9300 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी इससे पहले भी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर चुकी है और शेयरों का बंटवारा कर चुकी है। 8 फ्री शेयर देगी कंपनी, 2 टुकड़ों में बंटेंगे शेयरएल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड ने 8:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने की घोषणा की है। यानी, कंपनी अपने शेयरधारकों को हर 1 शेयर पर 8 बोनस शेयर देगी। एल्गोक्वांट फिनटेक ने अपने शेयर के बंटवारे का भी ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयर को 2 टुकड़ों ...