जमशेदपुर, जनवरी 28 -- झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के आठवीं और नौवीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने के बाद दोनों ही कक्षाओं का संचालन पूर्व की भांति 8 फरवरी तक होगा। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू हो रही हैं। हालांकि जैक के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती तो दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं भी स्थगित होने की संभावनाएं बनी हुई है। दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षा शुरू होने के एक दिन पूर्व सभी जिलों को परीक्षा से संबंधित ओएमआर शीट, प्रश्न पत्र तथा अन्य सामग्री भेजी जाएगी। ये सारी प्रक्रिया अध्यक्ष के दिशा निर्देशों पूरी गोपनीय होती है। ऐसे में सबकी नजर अध्यक्ष की नियुक्ति पर टिकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...