कटिहार, नवम्बर 24 -- कटिहार, वरीय संवाददाता खेल भवन, कटिहार में आयोजित बिहार राज्य (अंतर-प्रमंडल) बॉक्सिंग प्रतियोगिता (बालक अंडर-14/19 एवं बालिका अंडर-19) का समापन उत्साह और जोश के बीच हुआ। 22 नवंबर तक चली इस राज्यस्तरीय स्पर्धा में 8 प्रमंडलों के कुल 132 बालक और 40 बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जिनमें नए चैंपियनों ने अपने दमदार पंच से दर्शकों और चयनकर्ताओं का दिल जीता। समापन समारोह में चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह एवं जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव बबन कुमार झा ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। कटिहार में हुए इस आयोजन ने न सिर्फ स्थानीय खिलाड़ियों में उत्साह भरा, बल्कि बिहार बॉक्सिंग के भविष्य को भी नई दिशा दी। कटिहार बना राज्य स्तरीय बॉक्सिंग का नया केंद्र जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार...