मधुबनी, दिसम्बर 5 -- मधुबनी ,एक संवाददाता। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परिसर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ना है। कैंप में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के चयनित उम्मीदवारों के लिए निजी संस्थाओं द्वारा 14,600 से 19,000 रुपये तक के मासिक वेतन मिलेगी। आयोजकों के अनुसार, इस पहल से स्थानीय युवाओं को न केवल उपयुक्त रोजगार मिलेगा बल्कि करियर मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। कैंप में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को एनसीएस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है, जिससे भर्ती प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित बन सके। योग्य अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों की ज़ेरॉक्स प्रतियां जमा करनी होंगी, जिनकी जांच स्थल पर ही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...