नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- SME स्टॉक एक्साटो टेक्नोलॉजीज में तूफानी तेजी जारी है। एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर दनादन अपर सर्किट मार रहे हैं। एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर 5 दिन से अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 5 पर्सेंट उछलकर 392.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक्साटो टेक्नोलॉजीज, शेयर बाजार की नई-नवेली कंपनी है। कंपनी के शेयर 5 दिसंबर को बाजार में लिस्ट हुए हैं। IPO में एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर का दाम 140 रुपये था। आईपीओ के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 8 दिन में ही 180 पर्सेंट उछल गए हैं। दिग्गज निवेशक विजय केडिया का भी कंपनी पर दांव है। विजय केडिया के पास हैं कंपनी के 3 लाख से ज्यादा शेयरदिग्गज इनवेस्टर विजय किशनलाल केडिया ने एक्साटो टेक्नोलॉजीज (Exato Technologies) पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। विजय केडिया के पास ए...