नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- सोने पे सुहागा... ये मुहावरे इन दिनों कार कंपनियों पर पूरी तरह सटीक बैठ रहा है। दरअसल, फेस्टिव सीजन का डिस्काउंट और GST 2.0 से हुई टैक्स कटौती से ऑटोमोबाइल सेक्टर में खुशी की लहर आ गई है। खासकर देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है। दरअसल, मारुति ने त्योहारी सीजन की शुरुआत एक दशक में सबसे शानदार तरीके से की है। कंपनी ने त्योहार के पहले 8 दिनों में 1.65 लाख से ज्यादा कारों की डिलीवरी कर दी है। यानी हर दिन मारुति 21,000 कारों की डिलवरी कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन खत्म होने से पहले बिक्री लगभग 2 लाख व्हीकल तक पहुंच जाएगी। कंपनी द्वारा पुष्टि की गई बुकिंग 3.50 लाख से ज्यादा यूनिट और लगभग 2.50 लाख डिलीवरी पेंडिंग होने के साथ, ब्रांड अपनी हर कैटेगरी में जबर...