मेरठ, जून 7 -- मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग में आठ जून से 35वीं यूपी बालक-बालिका स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 70 जिलों की टीम प्रतिभाग करेंगी। शुक्रवार को प्रतियोगिता को लेकर मेरठ पब्लिक स्कूल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मिर्जा शाहबाज बेग, एमपीएस मेन विंग की प्रधानाचार्या डॉ. अलका श्रीवास्तव और एमपीएस फॉर गर्ल्स की प्रधानाचार्या रचना शर्मा मौजूद रहीं। मिर्जा शाहबाज बेग ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 14 जून तक किया जाएगा। 70 टीमें जिसमें 45 टीम बालक और अन्य बालिका वर्ग में प्रतिभाग करेंगी। सभी मैच मेरठ पब्लिक स्कूल में ही होंगे। 700 से अधिक खिलाड़ी व रेफरी शामिल होंगे। आयोजन एमपीएस समूह के संस्थापक ताराचंद शास्त्री की स्मृति में किया जा रहा है...