मुंगेर, जून 6 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राज्य परिवहन प्राधिकार, बिहार पटना द्वारा बस संख्या बीआर10पीसी 2507 को मुंगेर से पूर्णिया होते हुए वापसी मार्ग पर रविवार, 8 जून से नियमित रूप से संचालित करने की अनुमति दी गई है। इसकी विस्तृत समय-सारणी हाल ही में जारी की गई है। बस पूर्णिया से प्रस्थान कर क्रमशः गेराबाड़ी (13:50 बजे), कुर्सेला (14:25 बजे), नवगछिया (15:00 बजे), भागलपुर (16:05 बजे), सुलतानगंज (17:20 बजे) होते हुए बड़ियारपुर (18:00 बजे) पहुंचेगी और अंततः मुंगेर में 18:45 बजे रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन सुबह 5:40 बजे मुंगेर से वापसी यात्रा आरंभ होगी, जो उसी मार्ग से होकर पूर्णिया में 11:15 बजे समाप्त होगी। सभी मुख्य पड़ावों पर यात्रियों की सुविधा के लिए निर्धारित समय के अनुसार ठहराव दिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मुंगेर प्रतिष्ठन के ...