वाराणसी, जून 16 -- चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी आठ जून की रात कैंट स्टेशन पर थी। यह दावा है गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के होलीपुर गांव निवासी उजाला यादव का। बकौल उजाला आठ जून को वह एक ट्रेन से कैंट स्टेशन पर उतरी थी कि अचानक एक युवती पास आई और गोरखपुर की बस के बारे में पूछने लगी। उसने युवती को बताया कि यहां से 100 मीटर दूर बस अड्डा है, वहां से गोरखपुर की बस मिल जाएगी। उजाला को भी घर आना था। इसलिए वह कैंट रोडवेज पर गाजीपुर होकर गोरखपुर के लिए जाने वाली बस में बैठ गई। करीब 10 मिनट बाद उससे स्टेशन पर मिली युवती भी बस में आई और दूसरी सीट पर बैठ गई। इस दौरान वह पूछ रही थी कि गोरखपुर कितनी देर में पहुंच जाएगी। इस पर उजाला ने उसे बताया कि करीब चार घंटे लगेंगे। युवती बस में बार-बार लोगों से फोन मांग रही थी ले...