लखीमपुरखीरी, जून 6 -- उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ की ओर से बसों के संचालन में हो रही अनियमितताओं और कर्मचारियों की उपेक्षा के खिलाफ 8 जून को गोला रोडवेज डिपो पर चक्का जाम और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में संगठन की बैठक अध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। फिर रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। बैठक में पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि गौरीफंटा व तिकुनिया बॉर्डर संचालन में गोला डिपो की सहभागिता न होना, शाहजहांपुर में गोला डिपो की गाड़ियों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया तथा डिपो में सीसीटीवी कैमरे न लगना जैसी समस्याएं लंबे समय से बनी हैं। संगठन ने पूर्व से बंद पड़े मार्गों पर संचालन शुरू करने के साथ-साथ गौरीफंटा-जयपुर और बिछिया-जयपुर जैसे नए मार...