बिहारशरीफ, जनवरी 4 -- 8 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं कक्षा तक के स्कूल भीषण ठंड को देखते हुए डीएम ने जारी किया निर्देश बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए आठवीं कक्षा तक के स्कूल आठ जनवरी तक बंद रहेंगे। डीएम कुंदन कुमार ने पत्र जारी कर यह निर्देश दिया है। पत्र के अनुसार आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल, कोचिंग संस्थान, आंगनबाड़ी केन्द्र और प्री स्कूल में पढ़ाई बंद रहेगी। नौवीं व उससे उपर की कक्षाओं का संचालन पूर्व की तरह साढ़े दस बजे से साढ़े तीन बजे तक किया जाएगा। स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे। प्री बोर्ड व बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित की जा रही कक्षाओं पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...