नई दिल्ली, जनवरी 28 -- पिछले साल दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड करके इंडस्ट्री में एक बहस छेड़ दी थी। अब 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर आशुतोष राणा ने अपनी राय सामने रखी है। आशुतोष राणा ने दीपिका की 8 घंटे वाली शिफ्ट डिमांड को सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी आर्टिस्ट से उनकी मेंटल और फिजिकल लिमिट्स के बाहर काम कराया जाता है को उनकी क्रिएटिवी पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि कि 8 घंटे काम करने के लिए बहुत अच्छा है और 8 घंट में काम पूरा किया जा सकता है।8 घंटे की शिफ्ट को लेकर क्या बोले आशुतोष राणा फ्री प्रेस जर्नल से खास बातचीत में आशुतोष राणा ने कहा, "मेरा मानना है कि क्रिएटिव काम 8 घंटे से ज्यादा नहीं कराया जाना चाहिए। अगर आप बेस्ट में बेस्ट चाहते हैं, आपको ये समझना चाहिए। 8 घंटे बहुत अच्छा खासा टाइम है, 8 घंटे में काम पूरा ...