देवघर, जून 5 -- देवघर,प्रतिनिधि। श्रावणी मेला 2025 में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए बुधवार को 33/11 केवी कॉलेज शक्ति उपकेंद्र में 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। 10 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर को लगाने के लिए बुधवार पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 5 बजे तक पीएसएस कॉलेज से निकलने वाले 11 केवी टाउन-1 , टाउन -2, शिवगंगा, रामपुर, कांवरिया फीडर की आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान शहरी क्षेत्र में 8 घंटे तक शिवगंगा के चारों तरफ, हिन्दी विद्यापीठ, तिवारी चौक, हदहदिया पुल, बीएड कॉलेज , बरमसिया, जटाही,भुरभुरा मोड़, रामपुर, कांवरिया पथ सहित अन्य शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रही। इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी श्रावणी मेले में स्वाभाविक रुप से लोड बढ़ेगी। इसी ...