मुंगेर, सितम्बर 17 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मंगलवार की सुबह से मुंगेर सहित विभिन्न क्षेत्रों में गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से कमी आने लगी है। सोमवार की सुबह छह बजे से लेकर मंगलवार सुबह छह बजे तक गंगा नदी के जलस्तर में मात्र एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई। सोमवार की सुबह छह बजे गंगा नदी का जलस्तर 39.30 मीटर पर स्थिर रहा। जबकि मंगलवार की सुबह महज एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के साथ जलस्तर 39.31 मीटर यानि खतरे के निशान 39.33 मीटर से महज दो सेंटीमीटर नीचे था। उसके बाद मंगलवार को 10 बजे गंगा नदी का जलस्तर 4 सेंटीमीटर की कमी आने के बाद 39.27 मीटर पर पहुंच गया। जबकि दोपहर दो बजे 39.23 मीटर पर पहुंच गया। कुल मिलाकर मंगलवार को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक गंगा के जलस्तर में कुल 8 सेंटीमीटर की कमी आई। जिस रफ्तार से जलस्तर में कमी आई, अगर यह क्रम जारी रह...