रांची, मई 31 -- गोविंदपुर (धनबाद), प्रतिनिधि। धनबाद के टुंडी रोड गोविंदपुर निवासी इलेक्ट्रीशियन हेल्पर प्रलय दत्ता की पुत्री अंकिता दत्ता 477 अंक हासिल कर झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा में साइंस की स्टेट टॉपर बनी। साधारण घर की इस बेटी ने यह उपलब्धि हासिल कर न सिर्फ गोविंदपुर का, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर के नाम इससे पूर्व जिला टॉपर देने का रिकॉर्ड दर्ज था, जिसे तोड़ते हुए इसने इस बार स्टेट टॉपर दिया है। अंकिता की मां मालती दत्ता गृहिणी हैं। अंकिता तीन बहनों में सबसे बड़ी है। दूसरी बहन प्राची कक्षा 11वीं एवं तीसरी बहन खुशी कक्षा 9वीं की छात्रा है। अंकिता के पिता ननमैट्रिक तथा मां दसवीं तक पढ़ी हैं। अंकिता ने यह उपलब्धि प्रतिदिन 8-10 घंटे पढ़ाई कर अर्जित की है। वर्ष 2023 में अंकिता निर्मला स्...