नई दिल्ली, अगस्त 4 -- हसन से पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना बलात्कार मामले में जेल की सलाखों के पीछे हैं। उनकी नई पहचान अब कैदी नंबर 15528 के रूप में है। वह बेंगलुरु केंद्रीय कारागार की एक कोठरी में कैद है। यहां रेवन्ना की मासिक मजदूरी अधिकतम 540 रुपये होगी। जाहिर तौर पर यह उनकी पहले की 1.2 लाख रुपये मासिक बेसिक सैलरी और विभिन्न भत्तों से बहुत कम है। हफ्ते में छह दिन 8 घंटे काम करने वाले दोषियों को यह मजूदरी मिलती है। यह भी पढ़ें- निमिषा प्रिया को तुरंत मौत की सजा देने की मांग, बंद हुआ ब्लड मनी का भी रास्ता यह भी पढ़ें- संसद में गाय क्यों नहीं ले गए पीएम मोदी? सेंगोल को लेकर शंकराचार्य ने किया सवाल रिपोर्ट के अनुसार, हाई-प्रोफाइल रेप केस में दोषी ठहराए गए प्रज्वल रेवन्ना को अभी तक कोई काम सौंपा नहीं गया है। उनके पास यह तय करने का वक्त...