सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव के बीच सीतामढ़ी में सियासी सरगर्मी चरम पर है। जिले में एनडीए की ओर से बड़ी-बड़ी चुनावी सभाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 8 नवंबर को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा को लेकर जिला प्रशासन व भाजपा संगठन पूरी तरह सक्रिय है। सुरक्षा, पार्किंग और भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा मां जानकी की नगरी के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जानकी जन्मभूमि और सीतामढ़ी-जनकपुर कॉरिडोर के विकास के लिए विशेष पहल की है। सभा स्थल पर भीड़ जुटाने और व्यवस्था को लेकर सभी मोर्चों पर तैयारी तेज है। जनसभा सुबह 9 बजे से शुरू हो...