सासाराम, जून 3 -- सासाराम, नगर संवाददाता शिव नारायण सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की बैठक मंगलवार को सुग्रीव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी 8 जून 2025 को स्व शिव नारायण सिंह यादव की जयंती मनाने का निर्णय किया गया। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह, सासाराम के सांसद मनोज कुमार मौजूद रहेंगे। जिले के विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। आज की बैठक में सच्चिदानंद सिंह, लाल साहेब सिंह, सत्य नारायण स्वामी, डीडी यादव, तेज प्रताप सिंह यादव, सरोज कुमार, चांदी सिंह, जगरोपन सिंह, निर्भय कुमार सिंह, राहुल सिंह, जयशंकर शर्मा, एवं अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...