चाईबासा, अगस्त 31 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त के रवैया से नाराज पश्चिमी सिंहभूम के मानकी मुंडाओं ने फैसला लिया है कि वे 8 सितंबर को गुवा नहीं जाएंगे और अपने मौजा में ही रैयतों के साथ गुवा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मौन धारण करेंगे। इसके साथ ही 9 सितंबर को चाइबासा में जुलूस निकाल कर आयुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। मानकी मुंडाओं ने गुवा नहीं जाने का निर्णय लिया है, जबकि गुवा में उस दिन मुख्यमंत्री की यात्रा प्रस्तावित है। इसके साथ ही नाराज मानकी मुंडाओं ने शनिवार को चाईबासा में मंत्री दीपक बिरुवा से मिल कर अपनी शिकायत से अवगत कराया है और अपना आक्रोश व्यक्त किया है। मानकी मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गणेश पाठ पिंगुवा ने कहा कि पिछले 29 अगस्त के अखबारों से उन्हें पता चला है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त ने ...