पटना, जून 18 -- बिहार को चुनावी साल में एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। 8 कोच वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक पटना पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 जून को सीवान में होने वाली जनसभा से इस ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसे पटना-गोरखपुर रूट पर चलाया जाएगा। पटना में इसका संचालन पाटलिपुत्र जंक्शन से किया जाएगा। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी होते हुए गोरखपुर जाएगी, जिससे उत्तर बिहार के लोगों को भी सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सुविधा मिलेगी। नई वंदे भारत का रैक गोरखपुर से चलकर बुधवार सुबह पटना पहुंचा। यहां राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग कॉम्पलेक्स में मेंटनेंस के लिए रखा गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 20 जून को पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से इसे हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन वाले...