सीतामढ़ी, अगस्त 3 -- सीतामढ़ी। केंद्रीय चयन पार्षद की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही पद के भर्ती के लिए छठे व अंतिम चरण की लिखित परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई।किसी अभ्यर्थी के निष्कासन की सूचना नहीं मिली है। एकल परीक्षा में 3839 अभ्यर्थियोंको शामिल होना था। इसमे 3041 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी। जबकि 798 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने कदाचार व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था।सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनात किया गया था।डीएम व एसपी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा संचालन का जायजा लेते रहे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा डीएम को भेजे गए रिपोर्ट के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौ...