भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। 8 करोड़ की लागत से शहर के विभिन्न वार्डों में कुल 71 सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों सह यूरिनल का निर्माण कराया जाएगा। इस योजना को स्वीकृति मिल गई है। नगर आयुक्त के निर्देश पर इसका मॉडल डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे टेंडर प्रक्रिया में डाला जाएगा। नगर निगम प्रशासन इसको लेकर विशेष तैयारी में जुटा है। बता दें कि पूर्व में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर में तीन स्थलों पर एनजीओ के माध्यम से भी तीन सार्वजनिक शौचालय बनाने और उसके ऑपरेशन और मेंटेनेंस की जिम्मेवारी भी उसी एनजीओ को देने की बात पर निर्णय हुआ था। इसको लेकर भी नगर निगम की ओर से अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में बनने वाले इन 71 शौचालयों में से 43 सामुदायिक यानी कम्युनिटी टॉयलेट होंगे। व...