हजारीबाग, मई 28 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। विधायक रोशन लाल चौधरी ने बड़कागांव प्रखंड के चार महत्वपूर्ण सड़कों का लगभग 8 करोड़ रुपए के लागत से सुदृढ़ीकरण कार्य का आधारशिला रखा। मौके पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने ग्रामीणों से कहा कि यह आपके गांव की सड़क है । आप लोग अपनी देखरेख में काम करावाइए। सही तरीके से सड़क को बनवाएं ताकि आने वाले दिनों में आपको किसी भी प्रकार के कोई समस्या ना हो। आगे उन्होंने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो।मौके पर वचनदेव कुमार,आजसू केंद्रीय सचिव कौलेश्वर गंझू, नागेश्वर तुरी, उमेश दांगी, महेंद्र महतो, मुखिया संघ अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, कृष्णा राम, ज्ञानचंद्र कुमार उर्फ ज्ञानी, बढन तुरी, प्रदीप महतो,मंगल तुरी, नारायण प्रसाद, जितेंद्र कुमार, रामदास तुरी, मिथलेश सा...