मोतिहारी, सितम्बर 19 -- मोतिहारी। नगर निगम मोतिहारी के सभा भवन में बुधवार को बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें शहर के विकास एवं कर्मियों के कल्याण से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक की अध्यक्षता महापौर प्रीति कुमारी ने की। इस अवसर पर उपमहापौर डॉ.लालबाबू प्रसाद, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे। चतुर्थवर्गीय कर्मियों को वर्दी के लिए 7-7 हजार रुपये का होगा भुगतान : महापौर ने बताया कि प्रायः भ्रमण के क्रम में यह देखा जा रहा है कि निगम कर्मी बिना वर्दी के स्वच्छता कार्य करते हैं। वर्ष 2023 में कर्मियों को वर्दी के लिए 5 हजार रुपये का भुगतान किया गया था, किंतु वर्ष 2024 में यह भुगतान नहीं हो सका। ऐसे में निर्णय लिया गया कि दशहरा, दीपावली व छठ पर्व में सभी कर्मियों के लिए वर्द...